Uncategorized

समाजसेवी ‘दुखी यादव’ का निधन | Dukhi Yadav Benipur

श्रीकृष्ण चेतना मंच दरभंगा के प्रमुख सक्रिय सदस्य समाजिक चिंतक प्रखर वक्ता सेवानिवृत्त पंचायत सेवक का निधन आज दिनांक 3.5.2022 को अपने पैतृक आवास बेनीपुर शहर मे हो गए उनके निधन की सूचना पाकर बेनीपुर ही नही दरभंगा जिले मे उनके चाहने वाले अंतिम दर्शन हेतु आवास पर पहुंच कर दिवंगत दुखी बाबू को अश्रपूर्ण ऑखो से श्रद्धा सुमन अर्पित किए श्रीकृष्ण चेतना मंच दरभंगा सूचना पाकर एक आपात बैठक कार्यकारणी सदस्यो की मंच के अध्यक्ष डाक्टर देवनारायण यादव की अध्यक्षता मे हुई और एक दिवंगत दुखी बाबू के असामयिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हे समाजिक कार्य मंच के क्रियाकलापो के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित व्यक्ति बताया गया इस दुख से उबरने हेतु पिडित परिवार के लिए प्रार्थना की गई दिवंगत दुखी बाबू अपने पिछे एक पुत्र तीन पूत्री भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए।
शोक प्रकट करने वाले रामबूझावन यादव रामाकर, शिवकिशोर राय, महेश यादव, रामविलास यादव, पवन कुमार यादव मनोज यादव। पुष्प रंजन बजाज रामबृक्ष यादव, कैलाश पति यादव उमेश राय कपिल देव यादव, दिनेश साफी, रामदेव यादव, विजय भूषण कुमार। उमेश सिंह एवं अन्य।
स्थान_के एम टैंक लहेरियासराय।
निवेदक
श्रीकृष्ण चेतना मंच दरभंगा
डाक्टर देवनारायण यादव
अध्यक्ष
3.5.2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *