Viral Click

बिहार के इस जिला में मिला एक अजीब मछली, जिसके है चार आंख और हवाई जहाज जैसा उड़ने वाला पंख, जानिए पूरी जानकारी

बिहार के बघा में एक दुर्लभ प्रकार की मछली पाई गई है इस मछली के चार आँखे और हवाई जहाज़ जैसा पंख है , बताया जा रहा है की यह अमेज़न नदी की है l 

बताया जाता है की इस मछली के चार आंख है , इसके पांच किसी एरोप्लेन जैसा है. यह मछली भारत में नहीं पाई जाती है. यह दक्षिण अमेरिका की है. अमेरिका में इसका एक अलग पहचान है. पता नहीं वहां से यह भारत कैसे आ गई है. साधारणतः लोग इसे घर के अन्दर एक्वेरियम में पलते है. जहाँ इसका आकर काफी छोटा होता है. लेकिन नदी में पाई जाने वाली मछली का आकर बढ़ गया है l 

बिहार के पश्चिम चंपारण के हरहा नदी में मिली इस मछली का नाम प्लेकोस्टमस कैटफिश है. प्राकृतिक तौर पर यह मछली यहाँ के जल के संतुलन को बिगाड़ सकती है. इसका भोजन नदी में पाए जाने वाले जिवजंतु ही होते है. सम्बंधित विभाग डब्ल्यूटीआई और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने बिहार में इस मछली को देख कर चिंता जताई है l 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *