Bihar Board

Bihar Board Inter Result 2022 : बिहार में इंटर का रिजल्‍ट जारी करने की तैयारी शुरू

Bihar Board Inter Result 2022 : बिहार में इंटर का रिजल्‍ट जारी करने की तैयारी शुरू, 13 लाख छात्र-छात्रा हुए थे शामिल

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 फरवरी से किया जाएगा। मूल्यांकन का कार्य केंद्रों पर आगामी 8 मार्च तक चलेगा। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित रामरेखा घाट रोड स्थित एमपी हाई स्कूल, बक्सर एवं चरित्रवन स्थित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर में केंद्र बनाया गया है। इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का गुणवक्तापूर्ण मूल्यांकन कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक निर्देश दिया गया है। Bihar Board Inter Result 2022

जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य ससमय संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। मूल्यांकन का कार्य केंद्रों पर दो पाली में किया जाएगा।

प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से दो बजे दिन तक तथा द्वितीय पाली में शाम तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा। मूल्यांकन के कार्य में लगाए गए सभी सह परीक्षकों, प्रधान परीक्षकों, एमपीपी, कम्प्यूटर के जानकार शिक्षक, कर्मी और सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मियों को सुबह साढ़े सात बजे तक केंद्र में प्रवेश कर जाना है।

एमपी हाई स्कूल के प्राधानाचार्य डॉ. विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मूल्यांकन के कार्य में अस्सी एमपीपी एवं लगभग ढ़ाई सौ परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिन्होंने अपना योगदान दे दिया है। मूल्यांकन केंद्रों पर धारा 144 की निषेधाज्ञा लागू रहेगी। साथ ही किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। मूल्यांकन कार्य में लगे सभी परीक्षकों एवं कर्मियों को आईकार्ड निर्गत किया गया हैBihar Board Inter Result 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *