बूम ने इस खबर की काफी गहनतापूर्वक जांच करने के बाद इसकी पुष्टि की है –

मैसेज में लिखा है,’*गौतम अडानी जी को एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स* को *3 महीने* का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। अगर आपके पास *Jio*, *Airtel* या *Vi* का सिम हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है । *नोट:-* नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें। 👉🏼https://taplnk.cc/ikomH https://taplnk.cc/ीकॉमः *कृपया ध्यान दे:* यह ऑफर केवल *15 SEPTEMBER 2022* तक ही सिमित है!जल्दी करें..!”
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,’Offer को फायदो उठा ल्यो’
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल मैसेज फ़र्ज़ी है. अडानी ग्रुप की ओर से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया है l
