Up Board 10th 12th Exam 2022 Date : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षाओं का आयोजन फरवरी के अंतिम सप्ताह तक स्कूलों को परीक्षाएं संपन्न करानी होगी। वहीं, मार्च के दूसरे सप्ताह में कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो जाएगी। जिनके अंक स्कूलों को मार्च के तीसरे सप्ताह तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने होगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने समस्त 152 राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूल को आदेश जारी कर दिए हैं। Up Board 10th Exam 2022
बता दें कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने व 15 से 17 वर्ष तक के स्कूली बच्चों का टीकाकरण होने के चलते इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही है। विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षाओं शुरूआत हो जाएगी। हालांकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की है, लेकिन शिक्षा विभाग व हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का इसका बेसब्री से इंतजार है।
अब शासन ने यूपी बोर्ड के सभी विद्यालय को बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्री बोर्ड परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। इसके लिए 18 फरवरी तिथि निर्धारित की गई है। स्कूलों को 18 फरवरी से दसवीं व 12वीं के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षा के साथ ही बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न करानी होगी। फरवरी के अंतिम सप्ताह तक परीक्षाओं के अंक भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य रहेगी। वहीं, मार्च के दूसरे सप्ताह से जिले में 9 व 11 की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी।
बता दें कि इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले के 37,520 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिले में 58 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्री बोर्ड को लेकर शासन से आदेश मिले हैं। स्कूलों में परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Up Board 10th Exam 2022 , Up Board 12th Exam 2022