हाल ही में Jio ने अपने 750 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत में सिर्फ एक रुपया क्यों घटाया साथ ही इससे बेहतर प्लान कौन सा है –
अगस्त में, रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और 2GB दैनिक डेटा के साथ 90 दिनों की वैलि़डिटी मिलती है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 750 रुपये थी। यह प्लान कंपनी के टॉप ट्रेंडिंग रिचार्ज पैक में से एक था। हालांकि, Jio ने अभी अपने इस प्लान को अपग्रेड किया है और इसकी कीमत में 1 रुपये की कटौती की है। यानी की अब इस प्लान की कीमत 749 रुपये हो गई है।
हालांकि टेलीकॉम ऑपरेटर ने 750 रुपये के प्लान के सभी बेनिफिट्स को 749 रुपये के प्लान के समान रखा है। लेकिन फिर भी एक बड़ा अंतर है। कंपनी अपने 750 रुपये के प्लान के साथ अतिरिक्त 100MB डेटा दे रहा था, लेकिन अब 749 रुपये के साथ यूजर्स को यह अतिरिक्त डेटा नहीं मिलेगा। आइये जानते हैं कि जियो के अपडेटेड 749 रुपये वाले प्रीपेड प्लान कौन सी बेनिफिट्स है।
आखिर क्यों बदली गई प्लान की कीमत
अब मुख्य बात ये है कि आखिर Jio ने प्लान की कीमत में बदलाव क्यों किया। आखिर इसकी कीमत को सिर्फ 1 रुपये सस्ता क्यों किया । Jio अपने औसत राजस्व प्रति यूजर्स (ARPU) को चलाने के पीछे एक बड़ी साइकोलॉजिकल मार्केटिंग रणनीति भी है , जिसे हम “डिकॉय इफेक्ट” कहते हैं। इसलिए, अगर हम अन्य Jio प्रीपेड प्लान के कीमत निर्धारण को देखें, तो दूरसंचार कंपनी 800 के तहत 2GB दैनिक डेटा और 30 दिनों से अधिक की वैलिडिटी के साथ तीन प्रीपेड प्लान पेश करती है। इन प्लान्स की कीमत 533 रुपये, 719 रुपये और 749 रुपये है।
533 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2GB की पेशकश की जाती है। अगला प्लान 719 रुपये के साथ 84 दिनों की वैधता के साथ 2GB दैनिक डेटा मिलता है और 749 रुपये में 90 दिनों की वैधता के साथ 2GB दैनिक डेटा मिलता है। इसलिए, केवल 30 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त 7 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है।
> study या की अन्य चर्चित खबरों की जल्द जानकारी पाने के लिए www.lgrstudy.in से जुड़े रहे l