Viral Click

jio 5g सिम : अब 5g सिम की होगी होम डिलीवरी , जल्द करे ये काम l

JIO NEWS  :   JIO 5G SIM फ्री में पाने के लिए करे ये प्रोसेस  तुरंत मिलेगा सिम  I

JIO : देश में जल्द ही 5G सेवा शुरु होने वाली है, जिससे ग्राहकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। ऐसे कई कंपनियों ने 5G से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च करने शुरु कर दिया है। जिससे ग्राहकों ने इन 5G फोन को खरीदना  भी शुरु कर दिया है, ऐसे में टेलेकॉम कंपनियों में अपने-अपने 5G सिम को सेल करन में जुट गई है।

आप को बता दें कि देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां 5जी नेटवर्क को लेकर प्लान बना रही है। बात करें प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की तो दिवाली तक देश में 5जी नेटवर्क सर्विस को शुरू कर सकता है। ऐसे में लोगों में कंपनी के Jio 5G SIM खरीदने की होड़ सी लग गई है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि जियो 5G सिम को आप किस तरह डायरेक्ट अपने घर पर डिलीवर करा सकते है।

ऐसे घर बैठ मगाएं Jio 5G SIM  

यदि अगर आप भी एक जियो यूजर हैं और आपको जियो 5G सिम कार्ड घर बैठे बैठे चाहिए तो उसके लिए आपको एक बहुत ही आसान सा प्रोसेस अपनाना होगा।

  • सबसे पहले आपको रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां दिए ‘गेट जियो सिम’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब अपना नाम और अपना फोन नंबर आपको रजिस्टर कराना है और उसके बाद दिए फॉर्म की डिटेल्स को सही तरीके से भरें।
  • जैसे ही फॉर्म फिल हो जाएगा वैसे ही यानी उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • जहाँ पर आपसे पूछा जाएगा कि आप एक प्रीपेड सिम कार्ड लेना चाहते हैं या फिर आप पोस्टपेड सिम चाहते है।
  • इसके बाद आपको चुनना होगा कि आप किस पते पर सिम कार्ड मंगवाना चाहते हैं।
  • सिम कार्ड डिलीवरी एड्रेस के लिए आपको आधार में रजिस्टर एड्रेस देना होगा।
  • एड्रेस एंटर करने के बाद आपके घर में सिम कार्ड डिलीवर हो जाएगा।

वही कई कंपनी अपने 5जी सर्विस को रोलआउट पर काम कर रही है, जिसमें से जियो दिवाली तक देश में 5जी नेटवर्क सर्विस को शुरू कर सकता है।  ऐसे में इस प्रोसेस जियो से सिम कार्ड मंगवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *