बिहार बोर्ड द्वारा इंटर नामांकन की द्वितीय चयन सूची शुक्रवार यानी दो सितंबर को जारी की जाएगी। जिन छात्रों का नाम द्वितीय चयन सूची में आयेगा, वो दो से सात सितंबर तक अपना नामांकन संबंधित स्कूल या कॉलेज में करवा सकते हैं।
वहीं द्वितीय चयन सूची में नाम आने के बाद अगर छात्र को संबंधित स्कूल या कॉलेज में नामांकन नहीं लेना है तो ऐसे में छात्र को स्लाइडअप करने का मौका मिलेगा। इससे पहले छात्र को उस स्कूल या कॉलेज में नामांकन लेना होगा, जहां पर द्वितीय चयन सूची में उनका नाम आया है। ज्ञात हो कि प्रथम चयन सूची के तहत 23 जुलाई से नामांकन लिया जा रहा है।
प्रथम चयन सूची में नाम आने के बाद कई छात्रों ने स्लाइडअप के लिए आवेदन किया। जिन छात्रों ने स्लाइडअप के लिए आवेदन किया, उनका नाम द्वितीय चयन सूची में जारी किया जाएगा। छात्र बीएसईबी ओएफएसएस एप पर जाकर स्लाइडअप के लिए आवेदन करेंगे। यह मौका उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो संबंधित स्कूल या कॉलेज में नामांकन लेंगे। नामांकन लेने के दूसरे दिन नामांकित छात्र-छात्रा की जानकारी स्कूल या कॉलेज को अपडेट करनी है।