Bihar Board

Bihar Board 12th Exam 2022 : भौतिकी में आधे सवालों का ही देना होगा जवाब

Bihar Board 12th Physics Paper बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा अगले महीने होने वाली है। भौतिकी का पेपर कैसा होगा इस पर हमने पटना के बड़े स्‍कूल के शिक्षक से बात की। आप भी जान लीजिए कुछ जरूरी बातें…

Bihar Board Inter 12th Exam Model Paper : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानी बिहार बोर्ड की ओर से आगामी एक फरवरी से आयोजित की जाने वाली इंटर की भौतिकी (Bihar Board Physics Model Paper) की सैद्धांतिक परीक्षा में कुल 70 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें से 70 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। छात्रों को इसमें से 35 का ही जवाब देना होगा। वहीं 35 अंकों के सवाल दीर्घ एवं लघु उत्तरीय होंगे।

30 अंकी प्रायोगिक परीक्षा हो चुकी संपन्‍न

महंत हनुमान शरण सीनियर सेकेंड्री स्कूल की वरिष्ठ भौतिकी शिक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा का कहना है कि भौतिकी में सैद्धांतिक परीक्षा 70 अंकों की होगी, वहीं 30 अंक प्रायोगिक परीक्षा के दिए जाएंगे। प्रायोगिक परीक्षा पहले ही हो चुकी है। इसके लिए संबंधित स्‍कूल में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जबकि सैद्धांतिक परीक्षा बोर्ड की ओर से निर्धरित किए गए परीक्षा केंद्र पर होगी।

20 अंकों के होंगे लघु उत्तरीय सवाल

इंटर की परीक्षा में 20 अंकों के लघु उत्तरीय सवाल होंगे। इसके लिए कुल 20 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से दस सवालों का जवाब देना होगा। सभी सवाल दो अंक के होंगे। वहीं छह सवाल दीर्घ उत्तरीय होंगे, उसमें से किसी तीन का उत्तर देना होगा। प्रत्येक सवाल के लिए पांच अंक निर्धारित किए गए हैं। कुल 15 अंक के दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे।

लाइट होगा भौतिकी का महत्वपूर्ण टापिक

भौतिकी के वरिष्ठ शिक्षकों का कहना है कि लाइट भौतिकी का महत्वपूर्ण टॉपिक है। इसका परीक्षार्थियों को गंभीरता से अध्ययन करना चाहिए।

ये भी हैं महत्वपूर्ण टापिक – इलेक्ट्रोस्टेट, मैग्नेटिक इंफेक्ट आफ करेंट,  सेमी कंडक्टर, एटम-न्यूकुलियस.

शिक्षक की महत्वपूर्ण सलाह

  • प्रश्न हल करने से पहले गंभीरता से विषय का अध्ययन करें ले
  • दस वर्षो के प्रश्नों का अभ्यास करना बेहतर होगा
  • प्रतिदिन बनाएं एक माडल सेट
  • आसान सवालों को पहले हल करें
  • कठिन सवालों को शिक्षकों से समझ लें
  • जिस टापिक पर उलझन हो उसका रिविजन जरूरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *