jio special offer : जिओ का इतना सस्ता प्लान को पाकर बेहद खुश है jio ग्राहक आप जरुर फायदा उठाइये
750 Plan: अपने ग्राहकों लिए मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 750 रुपये वाला एक नया प्लान लेकर आई है. ये नया जियो प्लान आपको कौन-कौन से फायदे देगा, यानी इस जियो रीचार्ज प्लान के साथ आपको डेली कितना डेटा मिलेगा और कितने एसएमएस या फिर कौन-कौन से अन्य बेनिफिट्स आपको इस प्लान को रीचार्ज करने पर मिलेंगे. आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.
jio 750 Plan डीटेल्स
इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ आप लोगों को डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे. इस जियो प्लान के साथ कंपनी 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है, इस हिसाब से देखा जाए तो प्रतिदिन 2 जीबी के हिसाब से आपको ये प्लान कुल 180 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करेगा.
Jio Fiber यूजर्स के लिए भी है कुछ खास
इसी के साथ रिलायंस जियो हर घर तिरंगा हर घर जियोफाइबर का भी नारा लगा रही है, कंपनी Jio Fiber यूजर्स के लिए भी एक खास ऑफर लेकर आई है. इस जियो ऑफर के तहत कंपनी 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच नया जियो फाइबर कनेक्शन बुक करने वाले यूजर्स को 15 दिनों का फ्री फायदा मिलेगा. लेकिन इस प्लान का फायदा आप लोगों को तभी मिलेगा जब आप जियोफाइबर पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनान्जा से रीचार्ज करवाएंगे.
ये फायदा कंपनी के मौजदूा यूजर्स के लिए नहीं है बल्कि नया कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए है. 15 दिनों का फ्री फायदा उठाने के लिए आपको 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करना होगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब आप 6 महीने या फिर 12 महीने वाले प्लान से रीचार्ज करेंगे.