Assembly Session Live: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन सरकार ने अपना बहुमत साबित कर दिया है. डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने वोटिंग के बाद प्रस्ताव के पक्ष में 160 मत पड़ने की घोषणा की, जबकि इसके विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा, क्योंकि विपक्षी बीजेपी ने वोटिंग का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट किया था. वोटिंग से पहले सदन में सरकार ने ध्वनि मत से विश्वास मत हासिल किया था
BIHAR ASSEMBLY SESSION TODAY LIVE NEWS UPDATES BIHAR VIDHANSABHA SPEAKER VIJAY SINHA RJD AND JDU CM NITISH KUMAR MAHAGATHBANDHAN GOVERNMENT FLOOR TEST TODAY
Bihar Assembly Session Live Updates: बहुमत साबित करने के बाद CM नीतीश ने महागठबंधन विधायकों की बुलाई बैठक
Assembly Session Live: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन सरकार ने अपना बहुमत साबित कर दिया है. डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने वोटिंग के बाद प्रस्ताव के पक्ष में 160 मत पड़ने की घोषणा की, जबकि इसके विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा, क्योंकि विपक्षी बीजेपी ने वोटिंग का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट किया था. वोटिंग से पहले सदन में सरकार ने ध्वनि मत से विश्वास मत हासिल किया था
पटना. बिहार में सत्ता का समीकरण बदलने के बाद से राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. इसके साथ ही सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रही है. उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. बीजेपी सत्ता में सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल को भी आड़े हाथ ले रही है. इन तमाम हलचल के बीच बिहार विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. इसमें महागठबंधन सरकार बहुमत साबित करेगी. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया.
नीतीश कुमार एनडीए से पाला बदलते हुए महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया. शुरुआत में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. बिहार की राजनीति में यह दूसरा मौका है, जब नीतीाश् कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए. नीतीश कुमार के इस कदम का भाजपा ने जबर्दश्त विरोध किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए. बीजेपी के रज्यस्तरीय से लेकर राष्ट्रीय नेताओं तक ने नीतीश कुमार की तीखी आलोचना की.
बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में आज क्या-क्या होगा? यहां देखें पूरा शेड्यूल
विधानसभा का गणित
बिहार विधानसभा का गणित महागठबंधन के साथ है. सदन में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद सबसे बड़ा दल है. राजद के 79 विधायक हैं, जबकि सहयोगी जेडीयू के 45 एमएलए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के 19, वामपंथी दलों के 16, जीतन राम मांझी की पार्टी हम के 4 और AIMIM के 1 विधायक हैं. ऐसे में नीतीश कुमार की अगुआई वाली महागठबंधन सरकार को जादुई आंकड़े तक पहुंचने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
तेजस्वी ने जारी किया व्हिप
RJD विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सदन की बैठक में सभी विधायक को आरंभ से लेकर अंत तक मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. राजद नेता ने विधायकों को निर्देश दिया कि वे सदन के अंदर बिहार विधानसभा अध्यक्ष को उनके पद से हटाए जाने से संबंधित संकल्प, वर्तमान महागठबंधन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव, विधायी कार्य एवं अन्य राजकीय कार्य के दौरान मत विभाजन की स्थिति में सरकार के पक्ष में मतदान करें
ये भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक अंक कैसे प्राप्त करें ?