Viral Click

jio spcial offer : जिओ लाया है महाऑफर , बस 2 मिनट में फ़ॉलो करो ये स्टेप्स और पाओ फ्री डेटा और कॉल्स

Reliance Jio यूजर्स को कंपनी एक खास ऑफर दे रही है जिसके तहत यूजर्स बिना पैसे दिए यानी बिल्कुल मुफ्त में हाई-स्पीड डेटा (Free high speed Data) का फायदा उठा सकते हैं l jio offer 

Jio Emergency Data Voucher: रिलायंस जियो (Reliance Jio) आज देश की नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है. कुछ ही सालों में इस स्थान पर पहुंचने के पीछे की वजह पर ध्यान दिया जाए तो वो ये है कि जियो ने हमेशा अपने यूजर्स के आराम और उनकी सुविधा को प्राथमिकता दी है. जियो किफायती रिचार्ज प्लान्स तो ऑफर करता ही है, साथ ही, जियो की एक और अनोखी सुविधा भी देता है. अगर आपके पास पैसे नहीं है और आपका डेटा खत्म हो गया है, तो जियो उस समय आपको मुफ्त में इंटरनेट प्रदान करता है. इसका मतलब यही हुआ कि आप जरूरत के समय में, जहां हों वहां से बिना पैसे दिए डेटा का भुगतान कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिये आपको क्या काम करना होगा l  jio offer

Jio का यह ऑफर जीत लेगा आपका दिल 

अगर आप एक जियो यूजर हैं तो हम आपको बता दें कि जियो एक सुविधा ऑफर करता है, जिसे ‘जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर’ (Jio Emergency Data Voucher) के नाम से जाना जाता है. ये डेटा वाउचर उन लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है, जिनका इंटरनेट अचानक खत्म हो गया हो और उनके पास डेटा रिचार्ज करने के पैसे न हों. इस वाउचर के तहत आपको कंपनी लोन पर डेटा देती है l  jio offer

Free डेटा का मजा उठाने के लिए करना होगा ये काम 

अगर आप भी जियो के जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर ‘माइ जियो ऐप’ (MyJio App) खोलें, मेन्यू में जाएं और वहां ‘मोबाइल सर्विसेज’ (Mobile Services)  के ऑप्शन पर टैप करें. यहां आपको ‘इमरजेंसी डेटा वाउचर’ (Emergency Data Voucher) दिखाई देगा- उसे सिलेक्ट करें, फिर ‘गेट इमरजेंसी डेटा’ (Get Emergency Data) पर क्लिक करें और इसके बाद ‘ऐक्टिवेट नॉव’ (Activate Now) पर टैप करें. इस तरह आपको जियो की तरफ से 2GB डेटा लोन के तौर पर मिल जाएगा l   jio offer

जरूरत के समय तो आप डेटा फ्री में, बिना पैसे दिए ले सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको बाद में भी इसके पैसे नहीं देने होंगे. अब हम आपको बताते हैं कि इस डेटा लोन के पैसे चुकाने का क्या ऑप्शन है. 2GB डेटा के लिए आपको 25 रुपये की कीमत चुकानी होगी. इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर ‘माइ जियो ऐप’ खोलें, ‘इमरजेंसी डेटा वाउचर’ पर क्लिक करें, फिर ‘प्रोसीड’ पर जाकर ‘पे’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आप अपने लोन का भुगतान कर सकेंगे. बता दें कि इस ऑप्शन का फायदा सिर्फ जियो के प्रीपेड यूजर्स उठा सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *